आज दिनांक-11.01.2023 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री रमित शर्मा द्वारा माघ मेला क्षेत्र संगम क्षेत्र स्थित कार्यालय जिला नाविक संघ प्रयागराज में नाविक संघ के पदाधिकारियों/नाविकों के साथ मीटिंग आहूत की गयी। आयुक्त महोदय द्वारा माघ मेला में देश के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं/स्नार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी नाविकों निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी नावों में क्षमता से अधिक व्यक्तियों को कदापि नही बैठायेगें क्योंकि क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौ-संचालन करने में दुर्घटना की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। इसी क्रम में सभी नाविकों के निर्देशित करते हुये कहा कि वे नावों में बैठने वाले सभी वक्तियों को “लाइफ सेविंग जैकेट्स” पहनाना सुनिश्चित करेगें जिसके की दुर्घटना की स्थित में किसी भी व्यक्ति को डूबने से बचाया जा सके। कोई भी नाविक नौ-संचालन करते समय शराब आदि के नशे में नही होना चाहिये तथा इसके साथ ही समस्त नाविक यह सुनिश्चित करेंगे कि नाव में बैठने वाला कोई भी व्यक्ति शराब इत्यादि का सेवन न किया हो, ना ही नाव में बैठकर इस तरह का कृत्य करे। उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला श्री राजीव नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक माघ मेला श्री आदित्य कुमार शुक्ल, क्षेत्राधिकारी जल पुलिस श्री दिनेश सिंह यादव, प्रभारी एस0डी0आर0एफ0, कम्पनी कमांडर पी0ए0सी0 (बाढ़) व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
सुन्दर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो0 9792546868