आँवलखेड़ा (आगरा) । माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वय के तत्वावधान में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क ” विषय पर किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता कार्य सम्पादित किया साथ ही सड़क सुरक्षा एव प्राथमिक चिकित्सा सम्बन्धी जागरुकता कार्य भी सम्पादित किए। द्वितीय बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० यशोधरा शर्मा के द्वारा किया गया । उन्होंने स्वयंसेविकाओं के योगदान की सराहना करते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहने हेतु प्रेरित किया। इसी सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदोली टीम डॉ० महेन्द्र प्रताप सिंह, फार्मासिस्ट पी. के. शर्मा, श्रीमती शालिनी शाकिया (ए.एन.एम.), यूनिसेफ की बीएमसी श्रीमती सपना उपाध्याय, ने स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वयंसेविकाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं चिकित्सा निःशुल्क उपलब्ध कराई । श्रीमती सपना उपाध्याय ने टीकाकरण, प्राथमिकत्सा, एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विविध उपयोगी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर प्राथमिक चिकित्सा संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा सजग रहने का संदेश दिया। शिविर में डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. मनोरमा यादव
श्री सुरेन्द्र कुमार पेटल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर स्वयंसेविकाओं को स्वल्पाहार वितरित करने का कार्य श्री जितेन्द्र मोहन शर्मा एवं मो रफीक द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 200 स्वयंसेविकाओं/ छात्राओं द्वारा चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया गया। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ. शुभा सिंह के निरीक्षण में सम्पन्न हुआ।