प्रयागराज : पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

प्रयागराज

पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा ने कहा कि सभी विभाग जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगे, जिससे कि आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी हो और वाहन चलाते समय नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरते। उन्होंने सड़क सुरक्षा के निमयों के बारे में लोगो को जानकारी दिए जाने हेतु होर्डिंग लगाये जाने सहित अन्य जागरूक अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। अवैध बस अण्डो के संचालन पर रोक कड़ी निगरानी रखी जाये तथा ऐसे लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। कोई भी वाहन चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें तथा ओवर लोडिंग पर भी अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने निर्धारित मानक की सीमा से अधिक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि जो भी हाॅट-स्पाट क्षेत्र है, उसके आस-पास एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ नजदीक के अस्पतालों के बारे में जानकारी हेतु साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि एक्सीडेंट के समय आसानी से समुचित इलाज हो सके।
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने जनपद में विगत साल घटित दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग सहित सभी अन्य विभागों को जो दायित्व दिया गया है, उसका ठीक ढंग से निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां पर भी ज्यादा एक्सीडेंट हुए है, उन स्थलों को चिन्हित कर उस पर ध्यान दिया जाये कि क्या कारण है कि ज्यादा एक्सीडंेट हो रहे है तथा इसको रोकने के लिए बेहतर से बेहतर क्या उपाय किये जा सकते है, उस पर कार्य किया जाये। हण्डिया रोड़ पर एक्सीडेंट की समीक्षा में पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता सी0डी0-3 अजय गोयल तथा सहायक अभियंता विजय कुमार के बैठक में बिना कारण अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए है। उन्होंने टी-प्वाइण्ट, साइनेज सहित अन्य सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये है तथा सड़क सुरक्षा समिति कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये जाने के निर्देश दिये है। इसके अन्तर्गत रैली, पोस्टर सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्रत्येक स्कूलों में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाये। स्कूलों की बसों में फिटनेस सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों के तीन-चार स्थानों को चिन्हित कर एक कमेटी के द्वारा एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार किए जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले पेढ़ो़ के टहनियों की भी छटाई कराये जाने के लिए डीएफओ को कहा है तथा नगर निगम द्वारा जो भी स्ट्रीट लाइटे है, उसको चेक करके खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी विभाग की जो सड़के है, वे ये सुनिश्चित करें कि जहां पर भी कट है, उसकी वास्तव में आवश्यकता है कि नहीं, तो उसे बंद कर दें। उन्होंने कहा कि जिन विभाग की जितनी सड़के है, वे स्वयं आंकलन करके रिपोर्ट एक सप्ताह में देंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्रों में राजकीय हाॅस्पिटल और निजी हाॅस्पिटल की सूची बनाकर उस पर कार्यशाला कराया जाये। जिलाधिकारी ने जाम वाले स्थानों को चिन्हित कर उसपर कमेटी द्वारा 10 दिनों में रिपोर्ट तैयार किये जाने को कहा है। इस अवसर पर डीएफओ श्री महावीर कौंजलगी, सचिव विकास प्राधिकरण श्री अजित सिंह, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एस0पी0 टैªफिक, एआरटीओ सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868