उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग के सहायक प्रोफेसर के घोषित परिणामों में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने सफलता अर्जित की है। विधि संकाय के अजीत कुमार, अरिजिता वर्मा, प्रीति रावत, सचिन सिंह यादव, वीना गंगवार, अनुज यादव, निखिल विश्वकर्मा, कंचन पाठक का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हुआ है।
उच्च शिक्षा आयोग में लखनऊ विश्वविद्यालय के अन्य संकाय के छात्र भी सफलता अर्जित कर चुके हैं।अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि सफल छात्र छात्राओं के अनुभव और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से कनिष्ठ छात्रों को लाभान्वित करने के लिए ‘संवर्धन’ योजना सभी विभागों में चलाई जा रही है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 11 छात्रों का 3 कम्पनियों (हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज,कैरियर किक सर्विसेस) में प्लेसमेंट हुआ। इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीस में बीटेक के छात्र चिरंजीव श्रीवास्तव का चयन प्रीमियर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (पीजीईटी) के पद पर 6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) कम्पनी में बीटेक के सात छात्रों शिवम वर्मा, प्रभात सिंह, सिद्धांत राजपूत, साक्षी प्रजापति, रश्मि मिश्रा, मो. सलमान अंसारी, शुभम सिंह और एमसीए की 1 छात्रा प्रतिष्ठा पांडेय का चयन असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर- ट्रेनी के पद अधिकतम 3.53 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर तथा कैरियर किक सर्विसेस कम्पनी में बीटेक के छात्र सौरभ कुमार और बीसीए की छात्रा श्रद्धा मिश्रा का चयन बिज़नेस डेवलेपमेंट एक्सक्यूटिव के पद पर अधिकतम 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ऑल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेजॉल्यूशन एंड लिटरेरी सोसायटी द्वारा प्रथम वी. एन. शुक्ल अंतर महाविद्यालयी लिटरेरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. डॉ. सीपी सिंह और प्रो. डॉ. आरके सिंह ने किया। डा. सीपी सिंह ने छात्रों को बहुमुखी बनने के लिए अपने व्यक्तित्व को तराशने के लिए प्रेरित किया।