आगरा: माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के तत्वावधान में स्वयंसेविकाओं ने दिया “स्वयं सजें वसुन्धरा संवार दें” का संदेश

आँवलखेड़ा (आगरा) । माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के तत्वावधान में प्रथम एकदिवसीय शिविर व्यक्तिगत स्वच्छता एवं पर्यावरण स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के आयोजन में सम्पन्न हुआ । शिविर के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के केंटीन परिसर में स्वच्छता लक्ष्य के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं ने सफाई का कार्य किया तथा क्यारियां बनाकर फुलवारी बनाने की दिशा में प्रथम चरण का कार्य सम्पन्न किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा के द्वारा स्वयंसेविकाओं के प्रयासों की प्रशंसा की गई साथ ही बौद्धिक सत्र में छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया । बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉ० मनोरमा यादव ने महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल हेतु माहवारी के दिनों में विशेष देखभाल रखने हेतु आहवान किया गया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ० रेणु दास, डॉ० मनोरमा यादव डा० अनीता तथा डॉ. सुरेन्द्र कुमार पेटल ने भी शिविर संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया। उस अवसर महाविद्यालय की कैन्टीन का भी औपचारिक शुभारम्भ किया गया । तत्पश्चात छात्राओं में
पैकेट भी वितरित किए गए। शिविर में लगभग 200 स्वयंसेविक ने हिस्सा लिया। समस्त कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ० शुभा सिंह की देख-रेख में सम्पन्न किए गए। श्री जितेंन्द्र मोटर शर्मा, श्री रफीक आदि ने शिविर स्थल पर निरंतर सहयोग प्रदान किया ।