सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद इस केस में आए दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कूपर अस्पताल में सुशांत के पोस्टमार्टम के वक्त वहां मौजूद अटॉप्सी स्टाफ में शामिल रूपकुमार शाह ने हाल ही में दावा किया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। इस बीच अब BJP विधायक नितेश राणे ने सुशांत की मौत के समय का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें रूपकुमार शाह सुशांत की बॉडी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही नितेश ने ये पुष्टि की है कि रूप कुमार सुशांत के पोस्टमार्टम के समय मौजूद थे।
नितेश राणे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये क्लियर हो गया है कि रूप कुमार शाह सुशांत सिंह राजपूत के शरीर को ले जाने वाले व्यक्ति थे। वो पोस्टमार्टम के दौरान वहां मौजूद थे। आखिरकार सच्चाई सामने आ रही है। अब बेबी पेंगुइन दूर नहीं है। न्याय होगा!’
रूपकुमार शाह ने हाल ही में बताया था, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निधन के वक्त हमें कूपर हॉस्पिटल में पांच बॉडीज मिली थीं। हमें बताया गया कि इनमें से एक बॉडी VIP है। जब हम पोस्टमार्टम करने गए तो पता चला कि ये बॉडी सुशांत सिंह राजपूत की है। हमने देखा सुशांत की बॉडी पर चोट के काफी निशान थे। गर्दन पर भी दो-तीन चोट के निशान दिख रहे थे। पोस्टमार्टम की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी, लेकिन बड़े अधिकारियों को सिर्फ फोटो लेने की इजाजत मिली थी, इसलिए हम लोगों ने भी आदेश का पालन किया।’
रूपकुमार ने आगे बताया था, ‘जब मैंने पहली बार सुशांत की बॉडी देखी तो तुरंत सीनियर्स को बताया कि ये सुसाइड नहीं है, बल्कि मर्डर है। मैंने उन्हें कहा कि हमें रूल्स फॉलो करके चलना चाहिए, लेकिन मेरे सीनियर्स ने मुझसे कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे। उन्होंने मुझसे जल्द से जल्द बॉडी के पिक्चर्स क्लिक करने और बॉडी पुलिस को देने की बात कही। इसलिए हमने पोस्टमार्टम रात में ही कर दिया था।’
सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमई हालातों में मृत पाए गए थे। उनकी अचानक मौत ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था। पहली नजर में मामला सुसाइड का लगा था, लेकिन बाद में मीडिया और विपक्षी दलों के प्रेशर की वजह से इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। सुशांत की बात करें तो वो चार बहनों के एक भाई थे। डांस और एक्टिंग के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई शिफ्ट हो गए थे।