गौतमबुद्ध नगर: निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

गौतमबुद्ध नगर , ग्रेटर नोएडा : निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन – आगामी नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू कराने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुरजपुर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में किया गया। सभी कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। 

जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि बीजेपी जब से सता आई है, लगातार तब से संविधान के खिलाफ काम कर रही है। नगर निकाय चुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने जानबूझकर ऐसा गड़बड़ आरक्षण लागू किया, जिससे ओबीसी वर्ग के लोगों को उनका हक न मिल सके। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि अगर सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी का आरक्षण लागू नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी।
इस दौरान आप युथविंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना और पूर्व प्रदेश सचिव ओमवीर पहलवान ,जिला महासचिव राकेश अवाना, दिलदार अंसारी, अनिल चेची, नवीन भाटी, कैलाश शर्मा, राहुल सेठ, उदय मलिक, विजय श्रीवास्तव, प्रदीप सुनाईया, जीतू गुर्जर, विवेक शर्मा, नरेश प्रजापति, मनोज यादव, प्रवीन धीमान, डॉ.महेन्द्र सिंह, जतन भाटी, रहीस ठाकुर, संकेत भाटी, बिक्की गुर्जर, मनदीप अवाना, ऋषभ दुबे, संदीप भाटी, लखन यादव, विवेक कठेरिया, यामिन अंसारी, सुन्दर, चौधरी हरेन्द्र सिंह, इमरान, विश्वजीत सैनी, कृष्णपाल, नागेंद्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, मूलचंद, गुड्डू, मनीष समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।