जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में इलाहाबाद -झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन 2023 के निर्वाचन के तैयारियों के सम्बंध में बैठक संपन्न

प्रयागराज

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों को पूरी तनमयता एवं कुशलता के साथ निर्वहन करते हुए निर्वाचक प्रक्रिया को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 की तैयारियों के सम्बंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का सम्यक रूप से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि सभी सम्बंधित अधिकारी अपने कार्यों को समय से सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों/अपर नगर मजिस्टेªटों को उनके क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 के निर्वाचन की अधिसूचना 05 जनवरी को, नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि 12 जनवरी, नाम निर्देशन की जांच 13 जनवरी, नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 16 जनवरी, मतदान का दिनांक 30 जनवरी, मतदान का समय पूर्वान्ह 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक तथा मतगणना का दिनांक 02 फरवरी, 2023 निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिंकों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम नजूल श्री प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति श्री जे0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 के निर्वाचन के सम्बंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन के सम्बंध में उनके सुझाव को सुना। जिलाधिकारी ने निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए वोटरों को जागरूक करने के लिए कहा है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि चुनाव के दिन यातायात की व्यवस्था को ठीक रखा जाये, जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन यातायात की व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही बूथों का चयन किया गया है। मतदाता सूची में 04 जनवरी तक अपना नाम जुड़वाया जा सकता है।

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868