प्रयागराज
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री शनिवार को संगम सभागार में परिषदीय विद्यालयों को गोद लिए हुए अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विद्यालयों में चेक लिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को इस सप्ताह अनिवार्य रूप से गोद लिए हुए विद्यालयों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में चेक लिस्ट के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। भ्रमण में यदि कोई कमी पायी जाये, तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करते हुए उस कमी को दूर कराये। उन्होंने विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल, रनिंग वाटर, बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालयों की व्यवस्था, दिव्यांग मैत्रिक शौचालय, मल्टीपल हैण्डवासिंग यूनिट, कक्षा के फर्श का टाइलीकरण, कक्षा में ब्लैकबोर्ड एवं फर्नीचर की व्यवस्था, रसोईघर के फर्श, छत, नल जल आपूर्ति, विद्यालय परिसर की रंगाई-पोताई, दिव्यांग सुलभ रैम्प एवं रेलिंग, विद्युत आपूर्ति, लाईट व पंखे, विद्युत संयोजन, चारदीवारी, मीनू के अनुसार भोजन बनाये जाने, विद्यालय में हरियाली, वृक्षारोपण, पोषण वाटिका, विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति, लाईब्रेरी, खेल-कूद सामाग्री, शैक्षिक गुणवत्ता सहित अन्य बिंदुओं का परीक्षण करते हुए जो भी कमिया हो, उसको सम्बंधित विभागों के अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करायें जाने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुंदर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो0 9792546868