प्रयागराज-थाना कोरांव व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अपमिश्रीत शराब व नकली क्यु0आर0 कोड व अन्य सामान बरामद
पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त यमुनापार व सहायक पुलिस उपायुक्त मेजा के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना कोरांव धीरेंद्र सिंह व आबकारी निरीक्षक चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में थाना कोरांव व आबकारी विभाग के संयुक्त पुलिस टीम उ0नि0 अवधेश कुमार यादव थाना कोरांव, उ0नि0 अबू तालिब जैदी थाना कोरांव, उ0नि0 अनुज राय थाना कोरांव, हे0का0 भरत सिंह थाना कोरांव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव थाना कोरांव, का0 ललित यादव थाना कोरांव, का0 यतेंद्र कुमार थाना कोरांव, कपिल देव यादव थाना कोरांव, का0 चंद्रशेखर यादव थाना कोरांव, का0 बजरंग बहादुर यादव थाना कोरांव, आबकारी नि0 चंद्रभूषण सिंह क्षेत्र 8 कोरांव प्रयागराज व प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार प्रजापति क्षेत्र 8 कोरांव प्रयागराज द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान व दबिस देकर दि0, 30/12/2022 को कस्बा कोरांव मेजा वाली रोड पर थाना क्षेत्र कोरांव स्थित ठेका देशी शराब से दो अभियुक्तों प्रदीप शर्मा पुत्र स्व0 हरिहर शर्मा निवासी ग्राम खिरकिता थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर व विजय प्रकाश यादव पुत्र सत्यनारायण यादव निवासी ग्राम इटिहा इब्राहिमपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज को 13 ली0 अपमिश्रित ठेका देशी शराब 37 नकली ढक्कन एक ही सीरीज के 65 नकली qr-code विंडीज लाइम ब्रांड की 85 ढक्कन युक्त शीशी बिना ढक्कन की186 शीशी 6 शीशी अपमिश्रित शराब बिना क्यु0 आर0 कोड व 28 पेटी ब्रांड किंग्स क्लासिक देशी देशी शराब (टोटल 252 ली0) के सांथ गिरफ्तार किया गयाl उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में स्थानीय थाना कोरांव मे मु0अ0स0 557/2022 धारा 60/72 Ex Act धारा 272/419/420/467/468/471 भा0द0बि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त के ऊपर नियमानुसार आवश्यक बिधिक कार्यवाही की गईl
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858