MP की महिला अमेरिका से लौटी कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश में अमेरिका से आई 38 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। वह जबलपुर की रहने वाली है, फिलहाल महिला को उसके घर में ही आइसोलेट किया गया है। महिला BF.7 वेरिएंट से संक्रमित है या नहीं, इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए महिला का सैंपल लिया गया है। महिला 23 दिसंबर को पति और बेटी के साथ अमेरिका से लौटी है।

उधर, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की एक स्टडी में पता चला है कि कैंसर का इलाज करवा रहे मरीजों में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है। खासतौर पर उन्हें मरीजों को जिन्हें एंटी-CD 20 दी जा रही है। कनाडा में हुई यह स्टडी जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन में पब्लिश हुई है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को एयरलाइन कंपनियों को भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियमों के अनुसार चेक-इन व्यवस्था में बदलाव का निर्देश दिए।
कश्मीर में एसकेआईएमएस अस्पताल के निदेशक डॉ. परवेज कौल ने कहा अगले दो महीने तक भारत में कोरोना के फैसले की संभावना बहुत कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 6 देशों से आने वालों के लिए RT-PCR जरूरी कर दी थी.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पुणे, औरंगाबाद, नासिक और नागपुर के लोग शामिल हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 14 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने फिर से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 150 बेड रिजर्व, 38 बेड का आईसीयू और 53 वेंटीलेटर तैयार किए गए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राजस्थान सरकार के साथ डूंगरपुर जिले में हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड़ पर है। इसके लिए 150 बेड रिजर्व किए गए हैं। साथ ही 38 बेड का आईसीयू और 53 वेंटीलेटर भी तैयार किए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि बचाव के लिए मास्क, पीपी किट व अन्य डिस्पोजेबल सामग्री भी रेडी स्टॉक में है।
यूपी के गोरखपुर में बेंगलुरु से लौटा एक शख्स कोरोना संक्रमित मिला है। वह पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है, जो बीते 26 दिसंबर को फ्लाइट से शहर पहुंचा था। गोरखपुर पहुंचते ही अगले दिन उसकी तबीयत खराब हो गई। 28 दिसंबर को टेस्ट कराने पर उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। पढ़ें पूरी खबर…
देश में शुक्रवार को कोरोना के 243 नए केस मिले, जबकि 2 मरीज की मौत हो गई। वहीं, भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,637 रिकॉर्ड की गई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल केस 4.46 करोड़ है। जबकि 4.41 मरीज ठीक हुए। वहीं, 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो गई है।