गौतमबुद्ध नगर: ठंड और कोहरे के चलते जिले के आठवीं तक के सारे स्कूल बंद दो जनवरी को खुलेंगे सारे स्कूल- इस वक्त पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चल रही है। भीषण ठंड के चलते जिले के कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है। गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के दायरे में सभी बोर्ड के स्कूल शामिल हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रबंधन को आदेश भेजा है कि डीएम के आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।
यह आदेश उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा। अब जिले के आठवीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद रहेंगे। 2 जनवरी से स्कूल शुरू होंगे।