प्रयागराज जिलाधिकारी ने जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के दिये निर्देश



जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में कोविड प्रबंधन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सर्विलांस टीमो, मोबाइल सैम्पलिग टीमो, रैपिड रिस्पांस टीमो को क्रियाशील बनाये रखने तथा एम्बुलेंस को चिन्हित किये जाने के लिए कहा। उन्होंने स्वरूप रानी एवं बेली अस्पतालो में 100-100 बेड आरक्षित किये जाने के लिये कहा है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को होने वाले कोविड माॅकडिल के समय कोविड के लिये चिन्हित किये गये अस्पतालो मे दवाओ, कंसनट्रेटर, बेंटीलेटर सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जाच किये जाने के लिये कहा है, साथ ही साथ उन्होंने आक्सीजन प्लांटो की क्रियाशीलता की भी जाच करने के लिये कहा है। उन्होंने अस्पतालो मे मैनपाॅवर की उपलब्धता बनाये रखने तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ को पुनः प्रशिक्षित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जन जागरूकता अभियान भी चलाये जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने फ्रंटलाईन वर्करो को चिन्हित करते हुये उनको बूस्टर डोज लगाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कोविड अस्पतालो में विद्युत सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये जाने के लिये कहा है। उन्होंने खराब उपकरणो को ठीक कराने या उनको बदलने के लिये कहा। जिलाधिकारी ने पी एस सिस्टम के माध्यम से जन जागरूकता लाये जाने एवं कोविड गाईड लाईन का पालन किये जाने हेतु लोगो को जागरूक करने के लिये कहा। उन्होंने थर्मो स्कैनर से जाच किये एवं लक्षण वाले लोगो की जाच कराये जाने हेतु कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ नानक सरन सहित अन्य चिकित्सकगण एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858