गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा के 15 ग्राम आदर्श ग्राम के रूप में  किए जाएंगे विकसित होंगे लगभग 61 करोड़ रुपए होंगे खर्च

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा के 15 ग्राम आदर्श ग्राम के रूप में किए जाएंगे विकसित होंगे लगभग 61 करोड़ रुपए होंगे खर्च- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बीते दिनों आदर्श ग्राम परियोजना की समीक्षा की और पहले चरण के सभी गांवों को आदर्श ग्राम में विकसित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरा कर शीघ्र काम शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिन गांवों में काम चल रहा है, उनको शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए थे।

परियोजना विभाग ने 15 और गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मार्च तक इन सभी गांवों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए कंपनियों का चयन कर विकास कार्य शुरू कराने का लक्ष्य है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग के मुताबिक जिन गांवों में शीघ्र काम शुरू कराने की तैयारी है इन 15 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने में करीब 61 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है।

देखें गाँवों की लिस्ट

  1. घोड़ी बछेड़ा
  2. युसुफपुर चकशाहबेरी
  3. तिगड़ी
  4. छपरौला
  5. सादुल्लापुर
  6. जलपुरा
  7. सिरसा
  8. अस्तौली
  9. अमीनबाद
  10. चीरसी
  11. हैबतपुर
  12. मिलक लच्छी
  13. धूम मानिकपुर
  14. कैलाशपुर
  15. साकीपुर

आदर्श ग्राम के कार्य जो होंगे

  • सड़कें
  • ड्रेनेज
  • सीवरेज
  • जलापूर्ति
  • बिजली के कार्य
  • सामुदायिक केंद्र
  • पंचायत घर
  • प्राथमिक विद्यालय का विकास
  • हॉर्टिकल्चर व लैंड स्कैपिंग के कार्य
  • खेल के मैदान का विकास
  • तालाबों का संरक्षण
  • सौर ऊर्जा का संरक्षण
  • कूड़े का प्रबंधन
  • स्ट्रीट फर्नीचर लगाना