गौतमबुद्ध नगर : सीईओ रितु माहेश्वरी से की अपील, जगत फार्म व शहर के बड़े व्यस्त मार्केट हो जाम मुक्त- ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म और अमतपुरम बाजार आदि शहर की सबसे व्यस्त मार्केट हैं। इस मार्केट में शहर के सभी आवासीय सेक्टर और सोसायटी के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। जगत फार्म और अमतपुरम में अवैध दुकानों और मार्केट तो बना डालीं, लेकिन गाड़ियों को खड़ी करने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी। दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ठेली लगवाते है और इसके एवज में पैसे लेते है। जिससे दुकानों के आगे सड़क तक अवैध अतिक्रमण हुआ रहता है। हर रोज लोग कई घंटे जाम में फंसे रहते हैं।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में ऐच्छर गांव के पास अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण का पीला पंजा चला है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम ने ऐच्छर गांव के पास लगने वाली अवैध ठेली को कब्जे में ले लिया। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक सिंह और हरेंद्र भाटी ने शहर के सभी गोलचक्कर और सेक्टरों के बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी से अपील की है। जिस पर सीईओ ने सभी डिवीजन के प्रभारियों को शहर की गली, नुक्कड़ और चौराहे आदि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए है।