क्यों तीसरे दिन 216 रन पर सिमटा पाकिस्तान, दूसरी पारी में इंग्लैड का स्कोर 112/2

कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन पाकिस्तान 216 रन पर ऑल आउट हो गया और अब इंग्लैंड के पास 167 रन का टारगेट है। जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए है। बेन डकैट (50) और बेन स्टोक्स (10) नाबाद है। जैक क्राॅले 41 और रेहान अहमद 10 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान ने तीसरे दिन 21/0 से आगे खेलना शुरू किया। बाबर आजम और सऊद शकील ने अर्धशतक जमाए। बाबर ने 54 और सऊद ने 53 रन स्कोर किए। इसके साथ ही दोनों के बीच 110 रन की पार्टनरशिप भी हुई। अब्दुल्लाह शफीक 26, शान मसूद 24, मोहम्मद रिजवान 7, आघा सलमान 21, फहीम अशरफ 1, नौमान अली 15 और मोहम्मद वसीम 2 रन बनाकर आउट हुए। अबरार 1 रन के साथ नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद को 5, जैक लीच को 3 और मार्क वुड- जो रुट को 1-1 सफलता मिली।
पाकिस्तान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए अजहर अली खता नहीं खोल सके। वे 0 पर आउट हो गए। चौथी बॉल पर उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने बोल्ड किया।
सोमवार को इंग्लैंड के डेब्यूटांट स्पिनर रेहान अहमद के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा डेब्यूटांट बन गए है। उन्होंने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 5 प्लेयर्स को आउट किया।
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड गोवर का रिकॉर्ड तोड़ा। वे पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए है। डेविड गोवर ने 1983-84 पाकिस्तान के खिलाफ उनकी धरती पर 449 रन बनाए थे। हैरी ब्रूक की दूसरी पारी अभी बाकी है।सोमवार को बाबर ने अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ 2022 में उनके रेड बॉल क्रिकेट में 1000 रन पूरे हुए। राइट हैंड बैट्समैन बाबर आजम ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 123 गेंदों पर 78 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भी 104 गेंदों पर 54 रन बनाए।