हीरो ने पिछले महीने बेचे इतने ज्यादा टू-व्हीलर्स, देखें होंडा-टीवीएस का रिकॉर्ड

आंकड़ों के जरिये बताएं तो टू-व्हीलर्स कंपनियों ने नवंबर 2022 में 18 लाख से ज्यादा बाइक्स और स्कूटर बेचे, जो कि 23 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। इन सबसे हीरो मोटोकॉर्स के 6.36 लाख टू-व्हीलर्स बेचे और यह सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, रॉयल एनफील्ड, यामाहा, ओला, एम्पियर, ओकिनावा और हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों के टू-व्हीलर्स खूब बिकते हैं।

नवंबर 2022 टू-व्हीलर्स सेल्स रिपोर्ट देखें तो हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 6,36,064 टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि नवंबर 2021 की 5,59,486 यूनिट के मुकाबले करीब 16 फीसदी ज्यादा है। इसके बाद होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने 26.11 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,62,163 टू-व्हीलर्स बेचे। टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते नवंबर में 2,70,551 टू-व्हीलर्स बेचे और यह 22 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

बजाज ने पिछले महीने 2,10,551 बाइक और स्कूटर बेचे और यह 22 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। इसके बाद सुजुकी का नंबर है, जिसने 47 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 72,172 टू-व्हीलर्स बेचे। रॉयल एनफील्ड के लिए पिछला महीना काफी जबरदस्त रहा और इस कंपनी ने कुल 69,211 टू-व्हीलर्स बेचे, जो कि 86 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। भारत में टू-व्हीलर्स कंपनियों की नवंबर सेल्स रिपोर्ट देखें तो ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 16,306 इलेक्ट्रिक स्कूटर, एम्पियर ने 12,257 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, ओकिनावा ने 9059 टू-व्हीलर्स, हीरो इलेक्ट्रिक ने 9014 यूनिट, ऐथर ने 7765 यूनिट, जावा येजदी ने 3673 यूनिट, पियाजियो ने 3523 यूनिट, ओकाया ईवी ने 1783 यूनिट, जितेंद्र ईवी ने 1254 यूनिट, बेनलिंग इंडिया ने 1215 यूनिट, प्योर ईवी ने 924 यूनिट, ट्वेंटी टू मोटर्स ने 854 यूनिट, कायनेटिक ईवी ने 838 यूनिट टू-व्हीलर्स बेचे।