गौतमबुद्ध नगर : ई-ऑक्सन में लगभग 58 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर बिल्डर ने खरीदी जमीन, करेगा करोड़ों रुपयों का निवेश-

गौतमबुद्ध नगर : ई-ऑक्सन में लगभग 58 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर बिल्डर ने खरीदी जमीन, करेगा करोड़ों का निवेश- नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सेक्टर-146 में औद्योगिक भूखंड का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया। इस भूखंड को बोली लगाने वाले ने रिजर्व प्राइज से 58 करोड़ 61 लाख रुपये की अधिक बोली लगाकर खरीदा।

प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले ग्रुप हाउसिंग के दो भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जा चुका है। सेक्टर-146 स्थित जीएच-02 भूखंड के लिए मैसर्स ई होमस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे ज्यादा बोली लगाई। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में बिल्डरों के विश्वास को देखते हुए इस भूखंड पर करीब 400 करोड़ रुपए का निवेश होने की संभावना है।

नोएडा अथॉरिटी ने औद्योगिक भूखंडों की आवंटन योजना घोषित की थी। ऑनलाइन नीलामी की गई है। जिसमें लगभग एक महीना पहले नीलामी के जरिए 9 भूखंडों का आवंटन किया गया था। इनमें एक भूखंड का क्षेत्रफल 4000 वर्ग मीटर है और 8 भूखंड इससे बड़े हैं। इस ऑनलाइन नीलामी के जरिए प्राधिकरण ने 88,030.17 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आवंटन किया है।