गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण के अधीन परिषदीय विद्यालयों की सुधरेगी दशा- प्राधिकरण के अधीन आने वाले परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारी जाएगी। शासन के आदेश के बाद कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन स्कूलों पर नौ करोड़ रुपए खर्च करेगा। इन स्कूलों के कमरों की मरम्मत, चारदीवारी का निर्माण, शौचालय को बेहतर बनाना, पेयजल, बच्चों के बैठने की इंतजाम समेत सभी जरूरी काम किए जाएंगे। इसकी शुरुआत छह स्कूलों से होगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर निकाल दिए हैं। प्रक्रिया पूरी करते हुए दो महीने के भीतर काम शुरू करने की योजना है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रिठौरी, मायचा, रामपुर फतेहपुर एवं डाबरा के छह स्कूलों के लिए टेंडर निकाले हैं। इन स्कूलों पर 50 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। इसमें एजेंसी 26 दिसंबर तक टेंडर जमा कर सकते हैं। 28 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद काम आवंटित कर दिया जाएगा। इस काम को पूरा करने में छह महीने का समय लगेगा। प्राथमिकता के आधार पर यह काम कराया जाएगा। चूहड़पुर खादर में खेल का मैदान बनेगा प्राधिकरण ग्राम चूहड़पुर खादर में खेल का मैदान बनाएगा। खेल मैदान के विकास पर 10 लाख रुपए से अधिक खर्च किए जाएंगे।
कायाकल्प अभियान के तहत इन स्कूलों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्राधिकरण इस काम में नौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। पहले चरण में छह स्कूलों में काम शुरू करने की तैयारी है। योजना के मुताबिक, दो महीने के भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस काम को पूरा करने में छह महीने का समय लगेगा।