लखनऊ की कृष्णानगर कोतवाली में सगे भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ जमीन पर कब्जा कर बैंक्वेट हाल बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित ने आरोपियों पर मुकदमा लिखाने पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने डीजीपी से शिकायत की थी।
नाका हिन्डोला फतेहगंज निवासी चेतन प्रकाश लाल ने बताया कि कृष्णानगर के बरिगवां में 18 हजार वर्ग फीट जमीन है।
2011 में विजय अरोडा ने भाई जिप्पी अरोडा के साथ मिल कर जमीन पर कब्जा कर लिया। जिस पर फिनिक्स बैंक्वेट का निर्माण करा लिया।
चेतन का आरोप है कि उनके बड़े भाई चन्द्र प्रकाश लाल ने जमीन कब्जा किए जाने की शिकायत कई जगह की थी। जिस पर सुनवाई नहीं हुई।
2014 में चन्द्र प्रकाश की मौत हो गई। जिसके बाद से चेतन लगातार प्रयासरत थे। करीब 11 साल तक तमाम प्रयास करने के बाद पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक के यहां शिकायती पत्र दिया था।
जिसके बाद कृष्णानगर कोतवाली में धोखाधड़ी और धमकी देने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक चेतन के लगाए आरोपों की जांच कराई जा रही है।
हुसैनगंज के छितवापुर निवासी कोमल रावत ने कानुपर के जाजमऊ आनंद नगर निवासी शफात अली के खिलाफ हुसैनगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
उनके मुताबिक हुसैनगंज में शफात अली एएस अकादमी कम्प्यूटर कोचिंग चलाते थे। उन्होंने कोचिंग में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
उन्होंने बताया था कि यह कोचिंग सरकार से जुड़ी हुई है। सरकार द्वारा कोचिंग के लिए कुछ पद निकाले गए हैं। एक लाख रुपये खर्च करो तो नौकरी लग जाएगी।
उनकी बातों में आकर एक लाख रुपये दिए। रुपये देने के बाद नौकरी के लिए कुछ दिन और इंतजार करने की बात कहकर टालमटोल करने लगा। इसी बीच कोचिंग सेंटर बंद कर आरोपित भाग निकला।