मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नए थानों की स्थापना के साथ-साथ बड़ी पुलिस चौकियों का उच्चीकरण कर उन्हें थाने का दर्जा दिया जा रहा है। कानून-व्यवस्था की मजबूती के लिए गृह विभाग ने 10 नए थानों को मंजूरी दी है। इन थानों के लिए नए पदों का सृजन भी किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट आगरा के तहत तीन तथा कानपुर के तहत एक थाने के अलावा विभिन्न जिलों में छह नए थानों की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
आगरा में बमरौली कटारा, नवीन थाना ट्रांस यमुना तथा थाना अचनेरा के तहत पुलिस चौकी किरावली को उच्चीकृत कर नवीन थाना किरावली की स्थापना किए जाने का फैसला लिया गया है
उन्होंने बताया कि खीरी के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की पुलिस चौकी शारदानगर को उच्चीकृत कर थाना शारदानगर तथा पुलिस चौकी खमरिया को उच्चीकृत कर नवीन थाना खमरिया की स्वीकृति प्रदान की गई है। गाजीपुर, महराजगंज, श्रावस्ती व पीलीभीत जिले में भी पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाने की स्थापना को मंजूरी दी गई है। नए थानों में विभिन्न संवर्ग के पदों की भी मंजूरी दी गई है।
प्रमुख सचिव गृह नें बताया कि नये थानों में विभिन्न संवर्ग के 35-35 पदों तथा पूर्व में सृजित हुई प्रत्येक नई पुलिस चौकी में लिए 17-17 पदों की भी मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के दो नए थानों क्रासिक रिपब्लिक व वेब सिटी, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना धूमनगंज अन्तर्गत नवीन पुलिस थाना एयरपोर्ट के लिए 35-35 पदों की मंजूरी दी गई है। जनपद फतेहपुर के थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत पुलिस चौकी राधानगर को उच्चीकृत कर नवीन थाना राधानगर के लिए 35 पदों का सृजन किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मलिहाबाद के ग्राम रहीमाबाद में स्थापित चौकी रहीमाबाद को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना रहीमाबाद बनाया गया है। अमेठी के थाना शिवरतनगंज अन्तर्गत रिर्पोटिंग पुलिस चौकी इन्हौना को उच्चीकृत कर नवीन पुलिस थाना इन्हौना हेतु 34-34 पदों का सृजन किया गया है।