गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा मे अवैध अतिक्रमण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर से मारपीट

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा मे अवैध अतिक्रमण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर से मारपीट- जलवायु विहार हाउसिंग सोसाइटी में अवैध अतिक्रमण का विरोध करने पर एक महिला डॉक्टर के साथ पड़ोसी ने मारपीट की है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार हाउसिंग सोसाइटी में डॉ रश्मि शर्मा अपने परिवार के साथ रहती है। रश्मि शर्मा का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले अरुण कुमार ने सोसाइटी में अवैध तरीके से अतिक्रमण किया हुआ। इसकी आवाज उठाने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिसकी वजह से सोसाइटी के भीतर अरुण कुमार के खिलाफ भयंकर रोष है। रश्मि शर्मा के मुताबिक वह अपने दफ्तर दनकौर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में थी । उसी दौरान मेरे पास घर से पापा का कॉल आया। पापा ने कॉल पर मुझे बताया कि पड़ोस में रहने वाला अरुण कुमार उनके साथ बदतमीजी, गाली गलौज कर रहा है। जब मैं वहां मौके पर पहुंची तो देखा कि अरुण कुमार अवैध अतिक्रमण कर रहा था। मैंने जब इसका विरोध किया तो अरुण कुमार उसकी बीवी और एक महिला ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। रश्मि का कहना है अरुण कुमार ने सोसाइटी में पहले भी अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास किया था। लेकिन मैंने सोसाइटी वालों के साथ मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाई थी। उसके बाद से ही अरुण मुझसे बुराई मानता था। जब मैंने अवैध अतिक्रमण नहीं करने दिया तो उसने मुझे भुगत लेने की धमकी भी दी थी। मैं पुलिस से कहना चाहती हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। क्योंकि एक डॉक्टर ही नहीं, बल्कि एक महिला का भी अपमान किया गया है।
पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन महिला का कहना है कि अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है।