गौतमबुद्ध नगर: औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी पहुंचे यमुना प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा, की समीक्षा बैठक

गौतमबुद्ध नगर:औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी पहुंचे यमुना प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा की समीक्षा बैठक- औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण (YEIDA) पहुंचे। उन्होंने सीईओ समेत तमाम अफसरों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
 
सीईओ ने मंत्री को बताया कि प्राधिकरण ने कई औद्योगिक विकास योजनाएं शुरू की गयी हैं। प्राधिकरण मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर तेजी से काम कर रहा है। प्राधिकरण समय-समय पर विभिन्न निवेशकों से वार्ता करके उनकी राय ले रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार फरवरी 2023 में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ का आयोजन कर रही है। प्राधिकरण को 60,000 करोड़ रुपये निवेश लाने का लक्ष्य दिया गया है।

सीईओ ने बताया प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क आदि योजनाओं का प्रचार जापान और कोरिया के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। निवेशकों के साथ बैठक करके रोड शो किए जाएंगे। जिसके लिए बहाँ जाएंगे। उन्होने मंत्री को प्राधिकरण में भूमि उपलब्धता की स्थिति, प्राधिकरण ने विभिन्न योजनाओं के तहत भूखंड आवंटन आदि की पूरी जानकारी, प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति और विगत पांच वर्षों में किए गए आवंटनों से मंत्री को अवगत कराया।
बैठक में सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह समेत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवीन्द्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया समेत आदि ने भाग लिया। मंत्री जसवंत सिंह ने प्राधिकरण व कार्यों की सराहना की।