गोविन्दपुर : गोविन्दपुर ग्राम सभा की रहने वाली बादामी देवी पत्नी स्वर्गीय झिलमिट राजभर ,पति की मृत्यु के पश्चात बादामी देवी के पति के खाते में 28000 रुपये थे ।राजभर की मृत्यु के बाद अशहाय बादामी देवी अपना पैसा पाने के लिए दर बदर भटकती रही । कुछ लोगो ने तो बादामी देवी से पैसा दिलाने के नाम पर भी धन उगाही की । उसके वावजूद भी बादामी देवी को कामयाबी नही मिली । बादामी देवी ने अपनी पीड़ा बया करते हुए बताया कि उनकी पति की मृत्यु उनके बेटी पूजा की शादी से एक महीने पूर्व ही हो गयी । उसके बाद ओ और भी दुर्बल होगयी गांव पुर की मदद से पूजा राजभर की शादी हुई । पूजा की शादी में पूजा के पिता ने उधार पैसे लिए थे । उसी पैसे को लेकर बादामी देवी दरबदर भटकने लगी । बादामी देवी की दुर्दशा देख गांव के ही सरीखा गौड व हहेन्द्र सिंह ने बादामी देवी को, बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट, के संस्थापक राजकुमार मौर्य अध्यक्ष राकेश यादव महा मंत्री प्रमोद रॉय ,सचिव संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष सावित्री मौर्य से मिलने को कहा की । ओ आप की मदद करेंगे आप का कार्य पूर्ण हो जायेगा । संस्था के पदाधिकारियों से बादामी देवी ने रोते हुए अपनी पुरी आप बीती बताई । संस्था के तरफ से बादामी देवी को अस्वाशन दिया गया था कि आप का कार्य बिना किसी खर्च के संस्था करायेगी । जो आज पूर्ण होगया । जब बादामी देवी को बैंक पासबुक दिया गया तो ओ अपनी आँखों को रोक नही पाई और रोने लगी ।