प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड से नहर के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया है कि टेल तक अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे। उन्होंने नहरों में सफाई कराये गये कार्यों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से चारा-भूसा इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो में संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश दिया है। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है। उन्होंने इस योजना से सम्बद्ध अस्पतालों के द्वारा गोल्डेन कार्ड योजना के लाभ दिए जाने के सम्बंध में जांच करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में गोल्डेन कार्ड का लाभ लाभार्थिंयों को नहीं दिया जाता है, उनकी सूची बनाकर प्रस्तुत करें। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कितनी योजनाएं संचालित है और कितनी पूर्ण हो गयी है कि जानकारी लेते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन दिए जाने तथा कराये गये कार्यों की जांच भी कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नए लक्ष्यों के सापेक्ष रजिस्टेªशन किए जाने एवं सत्यापन किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन शौचालयों की गुणवत्ता की जांच कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बाजारों में नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर दिए गए तालाबों में मत्स्य पालन कार्य का सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, पी0डी0 श्री ए0के0 मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुन्दर लाल
जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज
मो0 9792546868