गौतमबुद्ध नगर: नोएडा शहर के 73 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, मिलेंगी छात्रों को सुविधाएं

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा शहर के 73 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, मिलेंगी छात्रों को सुविधाएं- सीईओ ऋतु महेश्वरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इस दौरान अफसरों ने बताया कि शहर के 71 स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। बाकी दो स्कूलों के लिए बजट बनाया जा रहा है।
सीईओ ने सभी वर्क सर्किलों को आदेशित किया है कि स्कूलों में जल्दी से जल्दी काम शुरू करवाया जाए। सभी स्कूलों में एक जैसी वॉल पेंटिंग करवाई जाए। जिससे शहर के सारे स्कूल एक जैसे नजर आएंगे। इसके अलावा स्कूलों में बिजली, पानी, टॉयलेट, बाउंड्रीवाल और बच्चों के खेलने के लिए इक्यूपमेंट लगाए जाने हैं। यह सारा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कायाकल्प योजना के तहत होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार नोएडा प्राधिकरण नोएडा शहर स्कूलों में 18 मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध और 73 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कराएगा।