लोहिया संस्थान कानपुर IIT के विशेषज्ञों से मिलकर इलाज की तकनीक विकसित करेगा। ताकि मरीजों को किफायती दर पर इलाज मुहैया कराया जा सके। इसके लिए सोमवार को IIT की टीम लोहिया संस्थान आई।
लोहिया के अफसरों संग मिलकर खाका तैयार किया।इससे पहले IIT कानपुर की टीम KGMU के डॉक्टरों के साथ मिलकर काम कर रही है।
IIT विशेषज्ञों ने लोहिया संग मिलकर काम करने का फैसला किया है। सोमवार को IIT की टीम लोहिया पहुंची। MBBS छात्रों से लेकर विभागों की डॉक्टरों के साथ बैठक की। इसमें इलाज में तकनीक के इस्तेमाल पर मंथन हुआ।
डॉ. नेहा ने ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की जरूरत बताई। डॉ. नीतू ने सर्वाइकल कैंसर के शुरूआत में पकड़ने में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग पर चर्चा की।
संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने IIT की टीम से सहयोग के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इलाज में तकनीक का समावेश आवश्यक है। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। मर्ज पर सीधे वार होगा।किफायती दर पर इलाज की राह भी आसान होगी।