गौतमबुद्ध नगर : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की बैठक सभी आईपीएस अफसर रहे मौजूद- पुलिस कमिश्नर बनने के बाद आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने जिले के सभी आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिनमें तीनों जोन के डीसीपी, ट्रैफिक डीसीपी, क्राइम डीसीपी और जिले में तैनात सभी आईपीएस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में महिलाओं की सुरक्षा, जाम मुक्त जिला बनाना और अपराधियों पर कंट्रोल समेत काफी मुद्दों पर चर्चा की गई।
लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिले के सभी अधिकारियों को 24 घंटे एक्टिव रहना होगा। अगर कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिले में तैनात हर एक पुलिस वाले को शपथ लेनी होगी कि वह अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से करेगा। अन्यथा अगर कोई भी कमी पाई गई तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस आयुक्त का कहना है कि सर्वप्रथम महिलाओं की सुरक्षा और आम जनमानस की समस्याओं पर काम किया जाए। पुलिस और आम जनमानस का रिश्ता बहुत ही फैमिलीयर होना चाहिए।