नगर निकायों के चुनाव में आरक्षण को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत करते हुए बृहस्पतिवार को वार्डों का अनंतिम आरक्षण निर्धारित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। नगर विकास विभाग की ओर से फिलहाल 48 जिलों के निकायों के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
इस अधिसूचना में लखनऊ समेत कुल आठ नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 40 जिलों के नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत शामिल हैं। अधिसूचना पर 7 दिनों में आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं। इनके निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। शेष जिलों की अधिसूचना भी शुक्रवार को जारी की जाएगी। फिलहाल सिर्फ वार्डों के आरक्षण की ही अधिसूचना जारी की गई है। नगर निगमों में महापौर और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चेयरमैन की सीटों का आरक्षण बाद में जारी किया जाएगा। बता दें कि उप्र. नगर पालिका अधिनियम और नगर निगम अधिनियम-1959 में दी गई व्यवस्था के आधार पर वार्डों का आरक्षण किया गया है। अनंतिम अधिसूचना में अभी सिर्फ वार्डों का ही आरक्षण चक्रानुक्रम व्यवस्था के आधार पर तय किया गया है। इसलिए तमाम वार्डों का आरक्षण बदल गया है।
इन निगमों के वार्ड आरक्षित
लखनऊ, अयोध्या, गाजियाबाद, वाराणसी, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और फिरोजाबाद
इन 40 जिलों के नगर निकायों में भी आरक्षण तय
बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, चंदौली, अमरोहा, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, बांदा, बागपत, बदायूं, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस, हापुड़, भदोही, महराजगंज, महोबा, संभल व सिद्धार्थनगर।
इस तरह आरक्षण की व्यवस्था
नगर निगम अधिनियम में दी गई व्यवस्था के मुताबिक सबसे पहले अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षण होता है। इसके बाद क्रमश: एससी पुरुष, ओबीसी महिला, ओबीसी पुरुष, महिला और अंत में सीट को अनारक्षित रखा जाता है।
नगर निगम लखनऊ आरक्षण सूची
अनारक्षित-लाल बहादुर शास्त्री प्रथम, मालवीय नगर, ऐशबाग, राम मोहन राय, खरिका प्रथम, लालकुआं, हजरतगंज रामतीर्थ, हिंद नगर, केसरी खेड़ा, गोमतीनगर, कन्हैया माधवपुर द्वितीय, न्यू हैदरगंज द्वितीय, महाकवि जयशंकर प्रसाद, चिनहट प्रथम, इस्माईलगंज प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई, विद्यावती द्वितीय, मोती लाल नेहरू चंद्र भानु गुप्त नगर, काल्विन कॉलेज निशातगंज, तिलक नगर कुंडरी रकाबगंज वार्ड, अयोध्यादास द्वितीय, चित्रगुप्त नगर, चिनहट द्वितीय, लाला लाजपत राय, बाबू जगजीवन राम, जे.सी. बोस, पेपरमिल कालोनी, शंकरपुरवा तृतीय, राजीव गांधी प्रथम, मैथिलीशरण गुप्त, लेबर कालोनी, मल्लाहीटोला द्वितीय, त्रिवेणीनगर, कदम रसूल, मल्लाहीटोला प्रथम, लोहिया नगर, गोलागंज, बशीरतगंज गनेशगंज, शीतलादेवी, राजेंद्र नगर, लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय, यदुनाथ सान्याल नजरबाग, राजीव गांधी द्वितीय, मौ. कल्बे आबिद, यहियागंज नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कश्मीरी मोहल्ला, चौक बाजार कालीजी, राजा बाजार, अलीगंज, अयोध्यादास प्रथम।
महिला – राजा बिजली पासी प्रथम, खरिका द्वितीय, जानकीपुरम प्रथम, आलमनगर, इंदिरा प्रियदर्शनी, रामजी लाल सरदार पटेल नगर, शंकरपुर द्वितीय, इस्माइलगंज द्वितीय, फैजुल्लागंज द्वितीय, गुरु गोविंद सिंह, फैजुल्लागंज प्रथम, गीतापल्ली, विद्यावती तृतीय, रफी अहमद किदवई, विद्यावती प्रथम, फैजुल्लागंज तृतीय, राजाजी पुरम, इंदिरानगर, न्यू हैदरगंज प्रथम, विवेकानंदपुरी, शंकरपुरवा प्रथम, हुसैनाबाद, दौलतगंज, गढ़ी पीर खां, भवानीगंज।
पिछड़ा वर्ग – शारदा नगर द्वितीय, इब्राहिमपुर द्वितीय, इब्राहिमपुर प्रथम, न्यू हैदरगंज तृतीय, सआदतगंज, डालीगंज निरालानगर, कन्हैया माधवपुर प्रथम, महानगर, बाबू बनारसी दास, मनकामेश्वर मंदिर, भारतेंदु हरिश्चंद्र, मौलवीगंज, आचार्य नरेंद्रदेव, मशकगंज-वजीरगंज।
अनुसूचित जाति महिला – श्रद्घेय अटल बिहारी वाजपेई, मा. लालजी टंडन, अंबेडकर नगर, मा. कल्याण सिंह, शहीद भगत सिंह द्वतीय।
पिछड़ा वर्ग महिला – राजा बिजली पासी द्वितीय, सरोजनी नगर प्रथम, शहीद भगत सिंह प्रथम, बालागंज प्रथम, कुंवर ज्योति प्रसाद, जानकीपुरम द्वितीय, अंबरगंज।
अनुसूचित जाति – खरगापुर सरसवां, भरवारा मल्हौर, फैजुल्लागंज चतुर्थ, विक्रमादित्य महात्मा गांधी, सरोजनी नगर द्वितीय, शारदा नगर प्रथम, जानकीपुरम तृतीय, गुरुनानकनगर, बाबू कुंज बिहारी ओम नगर।