सिद्धार्थनगर -थाना बांसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 352/22 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बंधित घटना जिसमें दिनांक 24-11-2022 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी तिलक राम मौर्या पुत्र रामबदन मौर्या निवासी विशुनपुर मुस्तहकम थाना बांसी द्वारा सेन्ट्रल बैक से पैसा निकाल कर अमर साइकिल स्टोर के बगल में बाइक खड़ी कर लधुशंका करने चले जाने पर मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर 1,20,000/-(रुपये एक लाख बीस हजार) निकाल लिए गये थे । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम को गठित किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक बांसी एवं प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में आज दिनांक 01.12.2022 को प्रातः 07.10 बजे कस्बा बांसी के पुराने राप्ती नदी के पुल से 02 व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी के 1,10,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया । बरामदगी एवं गिरफ़्तारी के आधार पर मुक़दमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 एवं धारा 207 एम0वी0 एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–
- लक्ष्मन पुत्र रामनरेश बरूआर निवासी बलदुपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
- राजेश खन्ना पुत्र राम सागर बरूआर निवासी छेदकपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
पुलिस टीम की पूछ-ताछ–
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा गैंग बनाकर क़स्बे एवं बैंकों के आसपास घूमते रहते हैं, जब कोई व्यक्ति बैंक से ज्यादा धन लेकर बाहर आता है, उसकी रेकी करते रहते हैं ज्योंही उस व्यक्ति द्वारा जरा सी लापरवाही बरती जाती है अथवा वह गाड़ी छोड़कर कहीं दूर हटता है, त्यों ही उस गाड़ी की डिक्की तोड़कर रखा हुआ धन निकाल लेते हैं, कभी कभी लोग साइकिल के हैंडल में भी रूपये से भरा हुआ बैग लटकाकर दवा इत्यादि लेने ज्यों ही अपनी साइकिल छोड़ते हैं त्यों ही हमारी गैंग के सदस्यों द्वारा वह बैग निकाल लिया जाता है । इसके अतिरिक्त कभी-कभी राह चलते हुए वाहन सवारों को गिरे हुए रूपये आदि का लालच देकर भी उनके साथ घटना को कारित कर लिया जाता है । आगे पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा थाना बांसी में दिनांक 24-11-2022 की उपरोक्त घटना को स्वीकार किया गया । इनलोगों द्वारा अन्य जनपदों में ऐसी घटना कारित करना स्वीकार्य किया गया जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है ।
विवरण बरामदगी–
- एक अदद मोटर साइकिल UP43AG4292 सुपर स्पलेन्डर काले रंग (घटना में प्रयुक्त) |
- 1,10,000/- रुपये नकद (चोरी का) |
- 02 अदद मोबाइल फोन |
अभियुक्त लक्ष्मन का आपराधिक इतिहास–
01- मु0अ0सं0 315/2021 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।
02- मु0अ0सं0 29/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
03- मु0अ0सं0 395/2021 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना कैन्ट जनपद अयोध्या ।
अभियुक्त राजेश का आपराधिक इतिहास–
01- मु0अ0सं0 212/2016 धारा 392, 411 भा0द0वि0 थाना भिनगा जनपद श्रावस्ती ।
02- मु0अ0सं0 143/2015 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देवरिया जनपद देवरिया ।
03- मु0अ0सं0 225/2015 धारा 307,341,379,411, 34 भा0द0वि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद देवरिया ।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
01- नि0 वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम |
02- उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |
03- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस मय टीम जनपद सिद्धार्थनगर |
04- उ0नि0 पप्पू गुप्ता, थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर |
05- मु0 आ0 रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |
06- मु0 आ0 राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |
07- आ0 पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |
08- आ0 अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |
09- आ0 विवेक कुमार मिश्र, देवेश यादव, अभिनन्दन सिंह सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर |
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रुपये 20,000/- प्रदान किया गया |