(सौरभ यादव)तिल्दा-नेवरा:- भारतीय स्टेट बैंक शाखा नेवरा के शाखा प्रबंधक नीतेश श्रीवास के अभिनव पहल के तहत शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी साथियों का शाल, श्रीफल और गुलाल लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष रामावतार पांडे, सचिव सेवादास वैष्णव, कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सिरमौर, एस. एन. गुप्ता, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष अभिमन्यु वर्मा, संरक्षक लालूराम वर्मा, परसराम वर्मा, तुलसी राम वर्मा, राजूलाल वर्मा, छबीराम वर्मा, मोतीलाल वर्मा, रामकुमार वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, बालाराम वर्मा,लीलाधर वर्मा, शंकरलाल निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में पेंशनर साथी उपस्थित थे।प्रारंभ में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि इस सम्मान समारोह में समस्त पेंशनर साथियों की बैंकिंग संबंधी कोई भी समस्या हो वे अवगत करावें और जीवित होने का प्रमाण पत्र जिन्होंने जमा नहीं किया हो वे शीघ्र जमा करें ताकि पेंशन पाने में दिक्कत न हो। इस अवसर पर बोलते हुए शाखा प्रबंधक नीतेश श्रीवास ने कहा कि बैंक सभी पेंशनरों का तहेदिल से सम्मान करता है। उनकी कोई भी छोटी मोटी समस्या को यह शाखा तुरंत हल करने पर विश्वास करता है। पेंशनरों के कोई भी खाते में नामिनेशन की जांच कर लेवें, यदि नामिनेशन छुट गया हो तो शीघ्र ही पूर्ण करें। उनका बैंक अन्य बैंकों की तुलना में अधिक सुविधा और व्याज देती है। एफडी पर कम ब्याज पर 90%लोन लेने की भी सुविधा है साथ ही पेंशन एन्युइटी प्लान के तहत 10 लाख जमा करने पर प्रतिमाह 6 हजार रुपये प्राप्त होता है। शाखा के लोन विभाग के अधिकारी वर्षा मैडम ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष रामावतार पांडे ने उपरोक्त इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पेंशनर साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव पहल करती रहती है जिनका हमारा संगठन भरपूर स्वागत करती है। पेंशनर दिवस 17 दिसंबर को विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जवाहरलाल सिरमौर ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक नेवरा शाखा का आयोजन पेंशनधारी साथियों के सम्मान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। समस्त पेंशनर साथी भारतीय स्टेट बैंक का ह्रदय से आभार प्रकट करता है। कवि एवं साहित्यकार पेंशनर साथी गोपाल प्रसाद वर्मा ने अपने गीत और कविता से सभी को भावविभोर कर दिया।