रायबरेली :नैनो यूरिया का उपयोग करके किसान अपनी फसलों से कैसे अधिक से अधिक उपज लें एवं मृदा संरक्षण को भी बचाया जा सके इस पर एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया

डलमऊ/रायबरेली :नैनो यूरिया का उपयोग करके किसान अपनी फसलों से कैसे अधिक से अधिक उपज लें एवं मृदा संरक्षण को भी बचाया जा सके इस पर एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया इफको स्टेट ऑफिस लखनऊ से आए विशेषज्ञों ने किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग के विषय में जानकारी दी। विकासखंड डलमऊ के साधन सहकारी समिति बरारा बुजुर्ग में ब्लाक प्रमुख शिवराम रावत की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नैनो यूरिया का उपयोग करने से वातावरण के साथ-साथ मृदा भी कैसी सुरक्षित रहेगी इस पर एसएफए चंद्रमणि कांत सिंह ने किसानों को जानकारी दी। इसको स्टेट ऑफिस लखनऊ से आए चंद्रशेखर पाल ने किसानों को नैनो यूरिया का उपयोग करने के लाभ के बारे में बताया विशेषज्ञों ने किसानों से वार्ता करते हुए बताया कि नैनो यूरिया का उपयोग करने से मृदा के साथ-साथ वातावरण में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है और खरपतवार से भी बचाव किया जा सकता है इसके साथ ही फसलों की उपज में भी वृद्धि होती है इस समय जिले में खाद का संकट चल रहा है ऐसे में किसान नैनो यूरिया का उपयोग करके अपने फसलों की बुवाई कर सकते हैं इस मौके पर साधन सहकारी समिति बरारा बुजुर्ग के सचिव जितेंद्र कुमार ग्राम प्रधान शिवराम यादव राम शंकर यादव भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शैलेंद्र चौधरी परमेश्वर यादव शीतला प्रसाद सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।