तुगलपुर फर्नीचर मार्केट में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। इस आगजनी में 6 फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड 4 फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंची। गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस दुर्घटना में कितना नुकसान हुआ है, यह आंकलन बाद में किया जाएगा।
परी चौक के पास तुगलपुर मार्केट में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। रात 9:45 बजे किसी ने कंट्रोल रूम पर कॉल करके फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखते ही देखते फर्नीचर मार्केट में आग फैलती चली गई। दुकानदारों और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। छह दुकानें आग की चपेट में आईं। चीफ फायर अफसर 4 फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। तुरंत आग बुझाने के लिए अभियान शुरू किया गया। करीब 12 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस हादसे की वजह से पूरी तुगलपुर मार्केट में भगदड़ मच गई। नॉलेज पार्क थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रात 12 बजे तक आग बुझाने में लगी रहीं।
आग पर काबू पाने के बाद चीफ फायर अफसर ने पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फर्नीचर मार्केट में 6 दुकानें जल गई हैं। बाकी दुकानों को बचा लिया गया है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं लगी है। इसकी जांच की जाएगी। यह अच्छी बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बहुत तेज थी। तेजी के साथ मार्केट में फैल रही थी। हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन भी किया जाएगा।