पूरनपुर। मवेशियों के आने पर ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया। इससे ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया।गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से बचा।दूसरे दिन भी ट्रक को डिवाइडर से नहीं हटाया गया।इसको लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सोमवार की रात एक ट्रक लखीमपुर से धान भरकर उत्तराखंड ले जा रहा था।इसी दौरान डिवाइडर के पास आवारा पशुओं का झुंड बैठा था।चालक ने उनको भगाने के लिए हार्न बजाया।इस पर सभी जानवर एक साथ भाग खड़े हुए।जिनको बचाने के प्रयास में धान से भरा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया।गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से बचा।हादसे के दौरान डिवाइडर की रैलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।ट्रक डिवाइडर पर चढ़ने से दोनों और का आवागमन प्रभावित हो गया।समस्या के बावजूद दूसरे दिन भी डिवाइडर के ऊपर चढ़े ट्रक को मौके से नहीं हटाया गया।इसको लेकर आवागमन में राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।