प्रयागराज : कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 12/11/2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में जनपद न्यायालय इलाहाबाद व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10:00 जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद संतोष राय द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गयाl राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 145379 वादों का निस्तारण किया गयाl जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद के द्वारा 09 सिविल वाद निस्तारित किए गएl फौजदारी के कुल 3629 वादों का निस्तारण किया गयाl पारिवारिक न्यायालय श्रीमती निशा सिंह श्रीमती रश्मि सिंह श्रीमती मिताली गोविंद राय श्री प्रदीप कुमार के द्वारा कुल 40 वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गयाl मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार पंचम व बुद्धि सागर मिश्रा के द्वारा 113 वादों का निस्तारण कियाl विकास श्रीवास्तव अपर जनपद न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट के द्वारा विद्युत के 105 मामलों का निस्तारण किया गयाl हरेंद्रनाथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 514 वाद, रेलवे मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज के द्वारा 1113 वाद, नवनीत सिंह एसीजेएम 04 के द्वारा 726 वाद, श्रीमती जया प्रियदर्शनी वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक के द्वारा कुल 8725 प्री-लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गएl राजस्व न्यायालयों के द्वारा कुल 101035 वादों का निस्तारण किया गयाl बैंक के प्री-लिटिगेशन के 1974 मामले निस्तारित किए गएl श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी/एडीजे लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गयाl यह जानकारी डॉ0 लकी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा दी गईl

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858