प्रयागराज : साइबर अपराध थाना पुलिस प्रयागराज परिक्षेत्र एवं जिला अपराध निरोधक समित प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में यातायात जागरूकता कार्यशाला संपन्न

प्रयागराज : आज दिनाँक 12/11/2022 दिन शनिवार को यातायात पुलिस प्रयागराज, साइबर अपराध थाना प्रयागराज परिक्षेत्र एवं जिला अपराध थाना प्रयागराज परिक्षेत्र एवं अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में नवंबर यातायात माह 2022 के संबंध में यातायात जागरूकता कार्यशाला तथा साइबर अपराध से बचाव हेतु साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन महिला ग्राम इंटर कॉलेज सूबेदारगंज प्रयागराज में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता यादव एवं यातायात उप निरीक्षक श्री रुद्र प्रताप सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पित के पश्चात हुआ। श्री जय प्रताप सिंह द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी बताए, और भविष्य में साइबर अपराध से सावधान रहने के लिए बताए और यातायात जागरूकता कार्यशाला में यातायात उपनिरीक्षक द्वारा छात्राओं और समस्त विद्यालय के स्टाप को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने ,नशा करके वाहन नही चलाने, रेड लाइट का उलंघन ना करने, बाइक पर तीन सवारी ना बैठे के प्रति जागरूक किए और बताए की यही शर्त आपने घर परिवार में बड़ो जो वाहन चलाते हो उनको भी जागरूक करना है। जेल पर्वेक्षक/सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों / उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों/ सदस्यो को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये, और सभी छात्रों को अनुशासन से बैठकर कार्यशाला को सफल बानने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये। कार्यक्रम में साइबर अपराध थाना से श्री महेंद्र पाठक, श्री पंकज कुमार, अपराध निरोधक समिति प्रयागराज से प्रशांत सिंह, विपिन कुशवाहा, सुश्री शिवा त्रिपाठी, प्रकाश, सागर, संदीप कुशवाहा, समेत इत्यादि मौजूद रहे। कार्यशाला में विशेष सहयोग राकेश कुमार शर्मा,विपिन कुमार,माे०रफी, दीपक तिवारी, कुलदीप धर, शनि श्रीवास्तव एवं संदीप सोनी का रहा। कार्यशाला में विद्यालय के सहायक प्रवक्ता सविंदर कौर, समेत सभी विद्यालय स्टाप एवं छात्राएं मौजूद रही।कार्यशाला के समापन के दौरान विद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती रीना कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन श्री सतीश चंद्र मिश्रा किये।

सुंदरलाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज