डलमऊ/ रायबरेली: मंगलवार को डलमऊ कस्बे में लगने वाले प्रांतीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर लाखों की संख्या में गंगा तट डलमऊ के विभिन्न स्नान घाटों पर जनपद और गैर जनपद अपना डेरा जमाए श्रद्धालुओं द्वारा अर्ध रात से ही गंगा मैया के जयकारों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गई गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तट पर स्थित मंदिरों और शिवालयों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
गंगा तट डलमऊ के किलाघट सड़क घाट वीआईपी घाट रानी शिवाला घाट पक्का घाट संकट मोचन घाट पथवारी घाट शुकुल घाट महावीरन घाट आदि के साथ लगभग 2 दर्जन से अधिक स्नान घाटों पर मंगलवार की देर शाम तक लगभग 400000 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गई गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तट के किनारे स्थित स्नान घाटों के किनारे अपने तीर्थ पुरोहितों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें किसी के द्वारा सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी गई तो किसी ने मुंडन संस्कार आदि कार्यक्रम आयोजित कराएं श्रद्धालुओं द्वारा अपने तीर्थ पुरोहितों को यथाशक्ति दान दक्षिणा भी दिया मेला प्रशासन की सक्रियता के चलते किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो सकी।
कार्तिक पूर्णिमा पर खूब की गई खरीदारी और मेले का लुफ्त उठाया,,
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 2 दिन पूर्व से मेला क्षेत्र में सजी विभिन्न प्रकार की दुकानों में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान के बाद बढ़-चढ़कर खरीदारी की गई जिसमें बच्चों द्वारा अपने मनपसंद खिलौने खरीदे गए और मेले में लगे झूले आदि का लुफ्त उठाया वहीं महिलाओं द्वारा गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी की गई किसी ने मेले में लाठी खरीदी तो किसी ने गरम जलेबी और गोलगप्पे का मजा लिया युवतियों द्वारा अपने साथ सज्जा सौंदर्य की वस्तुएं की खरीदारी जमकर की गई।