गौतमबुद्ध नगर: भारत के उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मी काफी देरी से पहुंचे। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में डीसीपी अभिषेक वर्मा ने दो थाना प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें छह महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।
नोएडा पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही
मिली जानकारी के मुताबिक भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा आए थे। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में वाटर वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आए। उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। उसके बावजूद भी नोएडा पुलिसकर्मियों ने इस मामले में काफी लापरवाही बरती है।
इनके खिलाफ हुआ एक्शन
मिली जानकारी के मुताबिक उनकी सुरक्षा में तैनात दो थाना प्रभारी, एक आईटी सेल निरीक्षक, एक उपनिरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक, 6 हेड कांस्टेबल और 4 महिला कांस्टेबल शामिल है, जो उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में काफी देरी से पहुंचे। इसी को लेकर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।