जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए प्रथम 10 मॉडलों को चयनित कर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें खंड शिक्षा कार्यालय पूरनपुर के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय चाट फिरोजपुर की छात्रा प्रियंका का विद्युत उत्पादन मॉडल ने जिले में धूम मचाई है इस मॉडल को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम पीलीभीत प्रवीण कुमार ने किया प्रदर्शनी में जनपद पीलीभीत के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया भूगोल,जीव विज्ञान,विज्ञान, पर्यावरण सहित कई विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों से मॉडल के बारे में जानकारी ली कार्यक्रम में प्रियंका चाट फिरोजपुर कंपोजिट विद्यालय पूरनपुर,दिवाकर शर्मा कंपोजिट विद्यालय केशोरपुर बरखेड़ा,विकास वर्मा कंपोजिट स्कूल बरखेड़ा, प्रिया कुमारी कन्या विद्यालय अमरिया सहित लगभग दश विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, राकेश पटेल,अमित पाठक, प्रशांत द्विवेदी, कंपोजिट विद्यालय चाट फिरोजपुर की प्रधानाध्यापिका व विज्ञान की शिक्षिका नीराजना शर्मा सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।