पीलीभीत : सब्जी नष्ट करने के विरोध पर ग्रामीण की हत्या का प्रयास

पूरनपुर।मवेशियों द्वारा सब्जी नष्ट करने के विरोध पर ग्रामीण को कुल्हाड़ी मारकर हत्या का प्रयास किया।बचाने दौड़े परिजनों को भी पीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने महिला सहित पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव चंदोखा निवासी शिम्भू दयाल ने अपने घर के पास सब्जियां वो रखी हैं।जानवरों से बचाव के लिए उसने चारों तरफ रस्सी व कुछ लकड़ियों को लगा दिया है।जिससे फसल बची रहे।आरोप है कि गांव के ही एक ग्रामीण सुबह होते ही अपने जानवर खोल देता है।जिससे जानवर सब्जी को रौंद देते हैं।साथ ही कई बार उसके परिवार के बच्चों को भी घायल कर चुके हैं।29 अक्टूबर को ग्रामीण ने रस्सी व लकड़ियों को हटा दिया।इसके चलते पड़ोस के रहने वाले एक ग्रामीण के जानवर सब्जी में घुस गए।जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसको जमकर मारा पीटा।जान से मारने की नियत से उसके सिर पर कुल्हाडी से प्रहार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।झगड़े की आवाज सुनकर बचाने दौडे परिवार के अन्य लोगों को भी जमकर पीटा।घटनाक्रम को लेकर हड़कंप मच गया।घायलों को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां से हालत गंभीर होने पर एक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने गांव चंदोखा निवासी सोनू,सुरेश,रामनिवास,सुभाष,उर्मिला देवी के खिलाफ हत्या का प्रयास,मारपीट,तोड़फोड़ सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।