गौतमबुद्ध नगर:ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ प्राधिकरण में रद्द हुई छुट्टियां यह है सीएम का पूरा कार्यक्रम, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के तमाम अधिकारी और कर्मचारी जुटे पड़े हैं। ग्रेटर नोएडा शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। योगी शहर के लोगों को कई सौगात देंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण गंगाजल प्रोजेक्ट है। शहर को 17 साल बाद गंगाजल मिलेगा। गंगाजल परियोजना का उद्घाटन करने के लिए अथॉरिटी मुख्यालय के पास कार्यक्रम होगा। यहां योगी आदित्यनाथ एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान छोटी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
गंगाजल प्रोजेक्ट और डाटा सेंटर की शुरुआत करेंगे
प्राधिकरण मुख्यालय के सामने गंगाजल का यूजीआर है। इसी यूजीआर के बराबर में सीएम एक सभा संबोधित करेंगे। इसके लिए वाटरप्रूफ टैंट लगाया जा रहा है। गंगाजल की वाटर लाइन और ट्रीटमेंट प्लॉट को अथॉरिटी ने चलाकर देख लिया है। प्रोजेक्ट की टेस्टिंग हो चुकी है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में सबसे बडे डाटा सेंटर पार्क का शुभारम्भ करेंगे। अथॉरिटी ने डाटा सेंटर के उद्घाटन स्थल पर हैलीपेड बनवाया है। मुख्यमंत्री दो दिवसीय प्रवास पर ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। इस दौरान वह गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहरेंगे।
31 अक्टूबर की रात जीबीयू में प्रवास करेंगी
जीबीयू में स्थाई हैलीपेड है। इसके आस-पास उग आई घास की सफाई हो रही है। पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। जीबीयू से लेकर नॉलेज पार्क-5, परी चौक, एल्फा कमर्शियल बेल्ट, प्राधिकरण मुख्यालय और आसपास के एरिया को चमकाया जा रहा है। शहर के तमाम गोल चक्कर और यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास पर पेटिंग कराई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों के चलते ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में शनिवार और रविवार के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। गोल चक्करों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम अथॉरिटी की सभी डिविजनों कर रही हैं। सारे अधिकारी अपने-अपने एरिया में लगे हुए हैं।
नोएडा को मिलेगा 600 करोड़ का तोहफा
नोएडा में योगी आदित्यनाथ शहर की जनता को 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। योगी आदित्यनाथ नोएडा में 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। योगी आदित्यनाथ आगामी 31 अक्टूबर और भारत के राष्ट्रपति आगामी 1 नवंबर को जिले में आएंगी। उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर नोएडा अथॉरिटी में आज शनिवार को एक बैठक आयोजित होगी। बताया जा रहा है कि इसकी अध्यक्षता सीईओ ऋतु महेश्वरी करेंगी।