पीलीभीत : दीपावली पर्व को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर के पटाखा बाजार में पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया

पूरनपुर ;दीपावली पर्व को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर के पटाखा बाजार में पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
दीपावली पर्व पटाखों और आतिशबाजी के लिए जाना जाता है।इसको लेकर नगर में एक ही स्थान पर इस बार पटाखों की दुकानें लगाई गई है।बीते कई दिनों से दुकानदार दुकानों की परमिशन लेने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने पटाखा बाजार में पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों के अभिलेख,परमिशन के कागजात देखें।उन्होंने सभी दुकानदारों को नियम के तहत ही दुकानें लगाने के लिए निर्देशित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बिना मानक और बिना अनुमति के दुकान लगाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों को दुकानों पर अधिक भीड ना लगाने को लेकर भी चेतावनी दी है।निरीक्षण को लेकर दुकानदारों में खलबली मची रही।पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने बताया रविवार को दीपावली पर्व को लेकर पटाखा बाजार का निरीक्षण किया गया है।जिसमें दुकानदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।