प्रयागराज : प्रमुख सचिव प्राविधिक एवं व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभाग/नोडल अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में बाढ़ एवं बरसात से हुई हानि, डंेगू, सड़कों के गड्ढ़ा मुक्ति तथा मा0 मंत्रीगणों के द्वारा जनपद भ्रमण के समय दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गयी कार्रवाईयों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में नोडल अधिकारी ने बाढ़ एवं बरसात से फसलों एवं घरों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु दिए गए मुआवजे के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसलों को बरसात या बाढ़ से नुकसान हुआ है तथा जो किसान अभी तक किसी कारण से मुआवजे से वंचित या छूटे रह गए हो, उनसे सम्बंध्ति त्रुटि को दूर करते हुए छूटे हुए किसानों को तत्काल लाभान्वित कराया जाये। नोडल अधिकारी के द्वारा बाढ़ के समय लगायी गयी नावांें के भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि सभी नाविकों का भुगतान कर दिया गया है। नोडल अधिकारी ने इसका सत्यापन किए जाने के लिए कहा है। लम्पी डिसीज के बारे में जानकारी लिए जाने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में लम्पी बीमारी का कोई भी प्रकरण नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि लम्पी बीमारी के दृष्टिगत पशुओं के टीकाकरण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने टीकाकरण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।
नोडल अधिकारी ने जनपद में डेंगू के रोकथाम एवं प्रभावित लोगो के उपचार हेतु की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसके बचाव एवं लक्षण के बारे में व्यापक जनजागरूकता अभियान नियमित रूप से चलता रहे। उन्होंने एण्टीलार्वा एवं फागिंग का छिड़काव निरंतर किए जाने एवं जल-जमावा न होने देने के लिए कहा है। ग्रामीण इलाकों में भी साफ-सफाई, एण्टीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से करते रहने के निर्देश दिए है।
नोडल अधिकारी ने सड़कों के गड्ढ़ामुक्ति के कार्य की समीक्षा करते हुए 15 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्ट्रीट लाईटों को भी निरंतर चेक करते रहने एवं जो भी स्ट्रीट लाईट खराब हो, उनको तत्काल बदले जाने के लिए कहा है। पार्कों की भी नियमित साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जो भी नालें अभी तक टैप्ड नहीं हो पाये है, उनकों टैप्ड कराते हुए एस0टी0पी0 से जोड़ दिया जाये। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में हुई बरसात से बढ़े हुए पानी के हटने के बाद उन क्षेत्रों में साफ-सफाई, एंटीलार्वा एवं फागिंग का कार्य प्रभावी ढंग से करा लिया जाये। अक्टूबर माह में हुई बरसात से फसलों एवं घरों के हुए नुकसान का सर्वे का कार्य शीघ्रता से कराकर प्रभावित लोगों को अनुमन्य सहायता प्रदान की जाये। नोडल अधिकारी ने संगम क्षेत्र में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था कराये जाने के साथ-साथ वहां पर मोबाइल टाॅयलेट की भी व्यवस्था रहे, जिससे कि लोगो को कोई परेशानी न हो।
नोडल अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मा0 मंत्रीगणों के द्वारा जनपद भ्रमण के समय दिए गए निर्देशों का समयबद्ध ढंग से अनुपालन करते हुए अनुपालन हेतु की गयी कार्रवाई से सम्बंधित को अवगत भी कराये जाने के लिए कहा हैं। बैठक में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने नोडल अधिकारी को बाढ़ एवं बरसात से हुई हानि हेतु की गयी कार्रवाईयों के बारे विस्तार से जानकारी दी साथ ही साथ उन्होंने डेंगू के नियंत्रण एवं उपचार हेतु की गयी व्यवस्थाओं एवं कार्रवाईयों के बारे में भी बिंदुवार जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।