विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। तकरीबन 15 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 340 करोड़ रुपये सिर्फ सिनेमाघरों से कमा लिए थे। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी सुनाती इस फिल्म ने सभी को हिलाकर रख दिया और तभी से यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा?
एक यूजर के कश्मीरी पंडितों पर आज भी हो रहे अत्याचार का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्याएं हो रही हैं लेकिन खुद को हिंदुओं का ठेकेदार बताने वाली सरकार सो गई है। लगातार हत्याओं, अत्याचार से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। हालात बहुत खराब हैं। कश्मीरी पंडित 90 के दशक वाले संकट से गुजर रहे हैं।’
इस ट्वीट को श्रेयांश त्रिपाठी ने रीट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री को टैग कर दिया और पूछा- विवेक अग्निहोत्री इस पर एक कश्मीर फाइल्स बना सकेंगे क्या? इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट का जो जवाब दिया, वो जवाब करोड़ों यूजर्स के सवाल का जवाब है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- जी, काम चालू है। 2023 के मध्य तक इंतजार करें।
यानी विवेक अग्निहोत्री ने साफ कर दिया है कि 2023 के मिड तक कश्मीर फाइल्स का दूसरा पार्ट आ जाएगा। इस फिल्म के जरिए फिर एक बार कश्मीरी पंडितों की तकलीफें और उनके दिल की बात देश तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि कश्मीर से आज भी आए दिन पंडितों की हत्याएं और दुर्व्यवहार की खबरें आ रही हैं।