रायबरेली-जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे राहगीर


डलमऊ/ रायबरेली- तहसील क्षेत्र के लोगो का आवागमन संकट में है जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान किसी भी समय हो सकता है कोई बड़ा हादसा करीब 2 वर्षों से डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलिया पुर के मधुकर पुर गांव के पास बने पुलिया में बीचो-बीच बड़ा सा गड्ढा हो गया हैं जिसमें कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगो का रातो दिन आवागमन लगा रहता हैं यह रास्ता आंबा ,मधुकरपुर,लोधन का पुरवा, बच्चा सिंह का पुरवा,बाबा का पुरवा,जोहवा नटकी, वजीरगंज,बख्तावरपुर आदि ऐसे कई गांव इसी सड़क से होते हुए रायबरेली डलमऊ को जाते है यह सड़क रायबरेली हाइवे को भी जोड़ती है जो कि यह रोड लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाई गई है मधुकरपुर गांव में बनी बीचो बीच सड़क पर एक बहुत बड़ा सा गड्ढा हो गया है बीचो बीच पुलिया में गड्ढा होने की वजह से प्रतिदिन यहां पर हादसे होते रहते हैं उक्त रास्तो से होकर ग्रामीण भी आते जाते हैं लेकिन पुलिया के टूटने की वजह से ग्रामीण जान को जोखिम में डालकर निकल रहे हैं गांव के लोगो ने बताया है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से भी कई बार किया है बीच सड़क पर बने गठ्ठे को सही करवाने के लिए लेकिन ग्राम प्रधान ने भी कहा हमको इस रास्ते से आना जाना नही रहता है वही मधुकरपुर गांव में पुलिया पर बड़ा सा होल बना हुआ है जिसमें पढ़ने वाले बच्चे भी आते जाते हैं ग्रामीणों का भी आवागमन लगा रहता है किंतु जिम्मेदार लोगों की अनदेखी की वजह से पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य खतरे में है प्रदेश सरकार भले ही गड्ढा मुक्त का उपदेश दे रहे हो लेकिन जिम्मेदार लोगों की निगाह ग्रामीणों की समस्या पर नहीं पड़ रही है ग्रामीणों ने बताया है कई बार उच्चाधिकारियों व ग्राम प्रधान को सूचना दी गई किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई विगत 2 वर्षों से पुलिया के बीच मे ऐसी ही टूटी पड़ी है जो जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं ग्रामीण शिवनाथ हरि श्याम बच्चू लाल शिव शरण गोपाल आदि लोगों ने बताया है कि इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों एवं गांव के ग्राम प्रधान से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब देखना है क्या कोई बड़ा हादसा होगा तभी जिम्मेदार लोगों की कुम्भकर्णीय नींद खुलेगी ।