महाकाल लोक कॉरिडोर लोकार्पण: शिवपुरी में देखा गया सीधा प्रसारण, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को भगवान श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम का स्थानीय सिद्धेश्वर मंदिर मे एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम से पहले विष्णु मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद शिवपुरी के सिद्धेश्वर मंदिर पर उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण की लाइव तस्वीरें दिखाई गई।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, गगन खटीक, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, मंजुला जैन, कार्यालय सह मंत्री मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विकास डंडोतिया, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सेन, नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, मंडल महामंत्री गिर्राज शर्मा, संजय गौतम, हरिओम राठौर सहित पदाधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

शहर भर में आज उज्जैन में होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण की उत्सुकता बनी हुई थी। लोग शाम होने का इंतजार कर रहे थे। शिव की नगरी शिवपुरी में रहने वाले शैलेश पाराशर ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टूरिज्म के कॉरिडोर को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इसके अतिरिक्त टूरिज्म कॉरिडोर में धार्मिक भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए ऐसे धार्मिक स्थलों पर टूरिज्म कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म के बारे में जानकारी मिलेगी। उज्जैन का महाकाल लोक भी अपने आप में एक अद्भुत धार्मिक कॉरिडोर के रूप में बनकर उभरेगा।