पीलीभीत ; लगातार चार दिन से मूसलाधार बारिश होने से किसान की धान की फसलें बर्बाद हो गई किसान पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ था

पूरनपुर:- विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के गांव जितौरिया, केशवपुर ,पुन्नापुर, अजीतपुर बिलहा, बिलंदपुर अशोक, गुलडिया भूपसिंह, सुंदरपुर लुकटीहाई, गोपालपुर, मदारपुर सिरसा, रामपुरा, घाटमपुर ,कसगंजा, बलरामपुर आदि गांव के खेतों में अधिक पानी भरने से धान सड़ने लगे है तथा उनमें पानी भरे होने से हवा चलने से गिर गए है। जिससे किसानों की छह माह की कमाई मिनटों में सफा हो गई है। किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।
इधर किसानों क़ा कहना है कि पराली को लेकर अधिकारी टीम लगाकर रात दिन गांवों में घूमते रहते थे। अब कुदरत का कहर जब किसानों पर टूटा। तो अब अधिकारियों की टीम कहाँ गायब हो गई। अब तो किसानों की जो फसल बर्बाद हो गई है उसको देखने के लिए कोई सरकारी टीम गांवों में सर्वे करने को अभी तक नहीं पहुंची है। जिसको लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों की मांग है कि सरकार तुरन्त सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दे।।