पीलीभीत : तीन दिनों से हो रही निरन्तर बारिश से गांव खाता में खपरैल एवं अमरैयाकलां में दीवारें गिर गई। जिसमें गांव खाता में घर की दीवार व खपरैल गिरने से घर खाना खा रहे पति-पत्नी बाल-बाल बच गए।

पूरनपुर – कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव खाता निवासी माखनलाल रविवार को सुबह करीब 10 बजे खाना खा रहे थे। तभी दीवार की मिट्टी गिरने की अचानक तेज आवाज आई। तभी माखनलाल एवं पड़ोस में बैठी उनकी पत्नी सविता देवी अपने घर से उठकर जैसे ही थोड़ा बाहर निकली। जब तक पूरी दीवार एवं खपरैल गिर गई। जिससे ईश्वर की कृपा से दोनों पति-पत्नी बाल-बाल बच गए। दीवार गिरने से अनाज, चारपाई, पंखा, गैस चूल्हा, कपड़े, गृहस्थी सामान, खपरैल क्षतिग्रस्त होने से करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया। इसके अलावा अमरैयाकलां में विजय कुमार कुशवाहा एवं रामनरेश की दीवार गिरने एवं टीनशेड टूटने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी गई।