पूरनपुर : बुधवार से तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं खेतों में खड़ी धान की फसल की कटाई मुश्किल हो गई है किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने और धान की फसल जमीन में गिर गई है जिससे किसान काफी चिंता में हैं बुधवार से हो रही लगातार रिमझिम बारिश और तेज हवाओं के झोंके से धूप न निकलने से तापमान में काफी गिरावट आई है इस बारिश से सबसे बुरा हाल उन किसानों का है जिनके खेतों में खड़ी धान की फसल पक चुकी है और वह कटाई शुरू करने वाले थे जनपद में बुधवार से शुरू हुई बारिश भले ही तेज न हुई हो लेकिन तेज हवाओं ने किसानों की फसलों को जमीन पर बिछा दिया है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश होने के कारण खेत जलमग्न हो गए।