पीलीभीत पूरनपुर।दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता पर जानलेवा हमला कर उसे मारने का प्रयास किया।उसके बाद उसे घर से निकाल दिया।मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है।
लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी 11 माह पहले पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर मोहलिया निवासी एक युवक के साथ हुई थी।शादी में मायके पक्ष की ओर से सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया गया।लेकिन दिए गए दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं हुए।शादी के कुछ दिन बाद सुसरालियों ने विवाहिता से एक बाइक,पचास हजार रुपये की नकदी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विवाहिता के इंकार करने पर मारा-पीटा और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।दस दिन पहले दहेज की खातिर विवाहिता पर जानलेवा हमला कर मारने का प्रयास किया।किसी तरह से उसकी जान बची। उसके बाद उसे घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।